उत्तराखंड हरिद्वारAlert of fog and frost in three districts of Uttarakhand

उत्तराखंड में टूटेगा ठंड का रिकॉर्ड, 3 जिलों में कोहरा-पाला बढ़ाएगा आफत..यलो अलर्ट जारी

हरिद्वार और उधमसिंह नगर में घने कोहरे को मध्य नजर रखते हुए मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

uttarakhand  fog and frost: Alert of fog and frost in three districts of Uttarakhand
Image: Alert of fog and frost in three districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

हरिद्वार: 2 दिन से उत्तराखंड में मौसम स्थिर बना हुआ है। मगर ठंड के कारण मौसम विभाग में राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है। खास कर कि हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कोहरे को देखते हुए प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। पर्वतीय जिलों में भी कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है। कोहरे और पाले को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार-पांच दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा और बरसात से राहत मिलेगी मगर शीतलहर परेशान कर सकती है। इसके अलावा मैदानी जिलों खासकर देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और कोहरे एवं पाले की वजह से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कोहरे की वजह से हवाई यात्राओं पर भी प्रभाव पड़ सकता है। हवाई अड्डे पर न्यूनतम सीमा से कम दृश्यता से लैंडिंग और टेक ऑफ प्रभावित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

देहरादून जिले में मौसम की बात करें तो बीते बुधवार को झमाझम बरसात के बाद दोपहर में अच्छी धूप खिलने से मौसम सामान्य रहा। हालांकि बरसात के बाद तापमान में कमी जरूर आई। बीते 24 घंटे में देहरादून में 12.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। देहरादून में अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में अगले कुछ दिनों तक मौसम स्थिर बना रहेगा। 13, 14 और 15 जनवरी को मौसम साफ रहेगा जबकि 16, 17 और 18 जनवरी को बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 16 जनवरी तक मौसम स्थिर बना रहेगा मगर 16 जनवरी के बाद एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के पश्चिमी हिमालय रीजन में प्रभावित हो सकता है और एक बार फिर से मौसम खराब होने की संभावना है।