उत्तराखंड देहरादूनDefense program to start in Australia in honor of CDS Bipin Rawat

CDS बिपिन रावत के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया की शानदार पहल, शुरू होगा ऐतिहासिक डिफेंस प्रोग्राम

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने जनरल रावत इंडिया-ऑस्ट्रेलिया यंग डिफेंस ऑफिसर्स एक्सचेंज प्रोग्राम की स्थापना की घोषणा की है।

CDS Bipin Rawat: Defense program to start in Australia in honor of CDS Bipin Rawat
Image: Defense program to start in Australia in honor of CDS Bipin Rawat (Source: Social Media)

देहरादून: 8 दिसंबर 2021 की मनहूस तारीख हर भारतवासी का सीना दर्द से छलनी कर गई। इस दिन तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 12 अन्य सैन्य अफसरों की मौत हो गई थी। राष्ट्र का ये बहादुर योद्धा अब अनंत यात्रा पर निकल चुका है, लेकिन भारत ही नहीं दूसरे देश भी राष्ट्र के इस सच्चे सपूत को अलग-अलग तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया सरकार ने जनरल रावत इंडिया-ऑस्ट्रेलिया यंग डिफेंस ऑफिसर्स एक्सचेंज प्रोग्राम की स्थापना की घोषणा की है। प्रोग्राम के तहत दोनों देश आपसी रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए युवा सैन्य अधिकारियों के आदान-प्रदान कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच वर्चुअली शिखर वार्ता हुई।

ये भी पढ़ें:

विदेश मंत्रालय ने भारत-ऑस्ट्रेलिया शिखर सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षरित दस्तावेजों की सूची की घोषणा की। इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि इंडिया-ऑस्ट्रेलिया यंग डिफेंस ऑफिसर्स एक्सचेंज प्रोग्राम को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के नाम पर शुरू किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि इस कार्यक्रम की घोषणा उसी दिन हुई है, जिस दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनरल बिपिन रावत (मरणोपरांत) को पद्म विभूषण से सम्मानित किया। जनरल रावत को जनवरी 2020 में देश का पहला सीडीएस नियुक्त किया गया था। उससे पहले 17 दिसंबर 2016 को भारत सरकार ने उन्हें 27वें थल सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था। वो मूलरूप से उत्तराखंड के सैंणा गांव के रहने वाले थे। बीते साल दिसंबर में हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अचानक निधन हो गया था।