उत्तराखंड देहरादूनFire in huts in Selakui Bhauwala Sundarvan of Dehradun

देहरादून में आग का तांडव: एक चिंगारी से 45 झोपड़ियां जलकर खाक, बेघर हुए कई परिवार

dehradun के सेलाकुई थाना के अंतर्गत आने वाले bhauwala sunderban में 45 झोपड़ियां जलकर राख हो गईंं। पढ़िए पूरी खबर

dehradun bhauwala sunderban fire: Fire in huts in Selakui Bhauwala Sundarvan of Dehradun
Image: Fire in huts in Selakui Bhauwala Sundarvan of Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर है। सेलाकुई थाना के अंतर्गत आने वाले भाऊवाला सुंदरवन में 45 झोपड़ियां जलकर राख हो गईंं।

dehradun bhauwala sundervan fire

अग्निशमन यानी फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची तब जाकर आग बुझाई गई लेकिन देर बहुत हो चुकी थी। इस भीषण आग में 45 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग बुझाने में करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पीड़ित परिवारों को भाऊवाला के एक मंदिर परिसर में शिफ्ट कराया गया है। इसके अलावा वहीं पर उनके खाने-पीने की व्यवस्था कराई है। आपको बता दें कि भाऊवाला सुंदर वन में झुग्गी बस्ती है। यहां मजदूर परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार को ज्यादातर मजदूर काम पर गए हुए थे। दो तीन परिवार ही झुग्गी बस्ती में थे, जो खाना बना रहे थे। अचानक आग की चिंगारी उठी और झोपड़ी को अबने कब्जे में ले लिया। वहां मौजूद परिवारों ने अपने यहां से सामान बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग ने एक-एक कर 45 झोपडिय़ों को राख कर दिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इन झोपडिय़ों में रह रहे परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। आग बुझने के बाद कई परिवार राख में सामान तलाशते रहे। बचेचों की कॉपी किताबें जल गई हैं। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने मौके पर जाकर पीडि़तों को मदद का आश्वासन दिया है।