उत्तराखंड चम्पावतCM Pushkar Singh Dhami property details

उत्तराखंड के CM धामी पर है 48 लाख रुपये का कर्ज, बैंक खाते मे हैं 2.5 करोड़ रुपये

उत्तराखंड के CM Pushkar Singh Dhami ने affidavit में अपनी property की details दी हैं। आप भी पढ़ लीजिए

pushkar singh dhami property details: CM Pushkar Singh Dhami property details
Image: CM Pushkar Singh Dhami property details (Source: Social Media)

चम्पावत: चम्पावत से उपचुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में नामांकन किया है। नामांकन करने के साथ ही उन्होंने एफिडेविट में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है।

CM Pushkar Singh Dhami property details

एफिडेविट के मुताबिक सीएम धामी पर 48 लाख रुपये का कर्ज है। कैश के बात करें तो उनके पास 42340 रुपये नगद हैं। इसके अलावा उनके बैंक खाते में ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि जमा है। सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र भरा था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है। इस एफिडेविट के मुताबिक सीएम धामी ने SBI देहरादून से 4783461 रुपये का कर्ज लिया है। उनके पास 42340 कैश और खाते में ढाई करोड़ रुपये जमा है। इसके अलावा उनकी पत्नी गीता धामी के पास 40 हजार रुपये कैश हैं। गीता धामी के खाते में 10 लाख रुपये जमा हैं। उनके दो बेटों दिवाकर धामी और प्रभाकर धामी के खाते में 86 हजार रुपये जमा हैं। अब बात सोने-चांदी की करते हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी के पास 50 ग्राम सोना है। उनकी पत्नी गीता धामी के पास 120 ग्राम सोना और 600 ग्राम चांदी है। सीएम धामी के नाम 1.60 लाख की NSC, 16 लाख की LIC है। उनकी पत्नी के नाम 6 लाख की LIC और दोनों पुत्रों के नाम 3 लाख की NSC है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के नाम HJ खटीमा में 1.898 एकड़ जमीन है। इसके अलावा डिफेंस कॉलोनी देहरादून में 6501 वर्ग फुट का प्लॉट है। देहरादून वाले प्लॉट की वर्तमान कीमत 1.57 करोड़ रुपये है।