उत्तराखंड टिहरी गढ़वालTraffic restricted over Tehri Dam today

ध्यान दें: आज टिहरी डैम के ऊपर से यातायात प्रतिबंधित है, जानिए वजह

आज जर्नी ऑफ टिहरी डैम कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम धामी, टिहरी डैम के ऊपर से यातायात रहेगा प्रतिबंधित, डीएम ने दिए आदेश

Traffic restricted tehri dam: Traffic restricted over Tehri Dam today
Image: Traffic restricted over Tehri Dam today (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: अगर आप भी आज टिहरी जाने वाले हैं या टिहरी के निवासी हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़ें।

Traffic restricted over Tehri Dam today

टिहरी डैम के ऊपर आज दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। बताया जा रहा है कि टिहरी डैम परियोजना क्षेत्र में संसदीय समिति के निरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा उक्त मार्ग को बंद किए जाने के आदेश पारित किये गये हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी के दौरे पर रहेंगे। सीएम टिहरी में आयोजित टीएचडीसी के ‘जर्नी ऑफ टिहरी डैम’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी शामिल होंगे। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर बाद टिहरी पहुंचेंगे। शाम चार बजे कार द्वारा प्रस्थान कर व्यू प्वाइंट (डैम टॉप) टिहरी गढ़वाल पहुंचकर टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा आयोजित ‘जर्नी ऑफ टिहरी डैम’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

ये भी पढ़ें:

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री धामी व्यू प्वाइंट (डैम टॉप) टिहरी गढ़वाल से कार द्वारा प्रस्थान कर 16:55 बजे कोटी हेलीपैड टिहरी गढ़वाल पहुंचेंगे। यहां से सीएम देहरादून प्रस्थान करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल इवा आशीष द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, मंच पंडाल खाद्य सामग्री, अग्निशमन सुरक्षा उपकरण आदि व्यवस्थाओं हेतु अधिकारी नामित किये गये हैं। उन्होंने समस्त अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने के आदेश दिये हैं। बताया जा रहा है कि यात्रियों के आवागमन के लिए जीरो ब्रिज वाला मार्ग खुला रहेगा। शासन ने आम जनमानस से अनुरोध किया है कि टिहरी ब्रिज के खुलने तक वे वह जीरो ब्रिज वाले मार्ग का उपयोग करें।