रुड़की: रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
Mother of two children eloped with lover in Roorkee
यहां की एक महिला अपने दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग तीन दिन पहले फरार हो गई थी। महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया है। जिसके बाद प्रेमी युगल को कोतवाली लाया गया। वहीं, कोतवाली पहुंचे महिला और उसके पति के परिजन आपस में झगड़ने लगे। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है महिला की 8 साल की एक बेटी और 4 साल का बेटा है। मिली गई जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की दो बच्चों की मां का मोहल्ले के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला तीन दिन पहले अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी, जिसके बाद पुलिस उन्हें दिल्ली से लेकर गंगनहर कोतवाली आई। वहीं, आज महिला और उसके पति के परिजन कोतवाली पहुंचे, जहां दोनों दोनों पक्षों के परिजनों में जमकर कहासुनी हो। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। वहीं पति के परिजन और ससुराल पक्ष के लोग महिला को समझाने में लगे हुए थे, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। इस पूरे मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने कहा महिला से पूछताछ हो रही है।