उत्तराखंड रुद्रप्रयागAutomatic weather system installed in Kedarnath

रुद्रप्रयाग डीएम का शानदार काम, केदारनाथ में लगा ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम..जानिए इसके फायदे

केदारनाथ धाम में लगा ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम, मोबाइल पर मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

Independence day 2024 Uttarakhand
kedarnath weather alarming system: Automatic weather system installed in Kedarnath
Image: Automatic weather system installed in Kedarnath (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: अब केदारनाथ में मौसम की पल-पल की जानकारी मिलेगी।

Automatic weather system installed in Kedarnath

यहां मंदिर के पीछे मेरू-सुमेरू पर्वत श्रृंखला की तलहटी पर ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम (एडब्लूएस) को स्थापित कर दिया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के प्रयासों से यह सिस्टम स्थापित किया गया है। आईआईटी कानपुर के प्रो. इंद्रसेन से निरंतर संपर्क कर वेदर सिस्टम को स्थापित कराया है और बीते दो दिन से केदारनाथ में तापमान, बारिश की संभावना, आद्रता की जानकारी मिल रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि केदारनाथ में ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम स्थापित होने से वहां के मौसम के बारे में सटीक जानकारी मिल सकेगी। साथ ही बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान मिलने से जरूरी व्यवस्थाएं करने में भी मदद मिलेगी। बता दें कि केदारनाथ आपदा के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। ऐसे में यह डिवाइस पहले ही बता देगा कि केदारनाथ में मौसम कैसा रहेगा।बरसाती सीजन व अन्य मौकों पर केदारनाथ यात्रा के संचालन को लेकर पहले से ही निर्णय लिए जा सकेंगे। इसके अलावा चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों और हेलीकॉप्टर संचालन में भी मदद मिलेगी।