चम्पावत: चिकन के शौकीनों की नजरें अक्सर लेग पीस पर टिकी रहती हैं। चिकन ग्रेवी में कितने लेग पीस हैं, इसका हिसाब पहले ही लगा लिया जाता है।
Meat seller beaten up for chicken leg in Champawat
खाने के शौकीनों को चिकन में लेग पीस न मिले तो कई बार सिरफुट्टौवल की भी नौबत आ जाती है। कुमांऊ के जिले चंपावत में गुरुवार के दिन ऐसा ही हुआ। यहां चिकन खरीदने आए दो युवकों ने जीआइसी चौक स्थित एक दुकानदार से मारपीट कर दी। इन लोगों ने उसकी दुकान के शीशे भी तोड़ दिए। मारपीट में दुकानदार बुरी तरह से घायल हो गया। बीच-बचाव में मकान मालिक को भी अराजक तत्वों ने पीट दिया। मामला अब पुलिस के पास है। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दो युवक जीआइसी चौक स्थित एक मीट की दुकान पर पहुंचे थे। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
इन्होंने दुकानदार से दो किलो लेग पीस देने को कहा। इस पर मीट विक्रेता अल्ताफ कुरैशी ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में लेग पीस उपलब्ध नहीं हैं। इतना सुनते ही दोनों युवक भड़क गए। वो अल्ताफ के साथ गाली-गलौज करने लगे। थोड़ी ही देर में बात हाथापाई तक पहुंच गई। युवकों ने दुकान के शीशे भी तोड़ डाले। वहीं बीच-बचाव करने आए मकान मालिक और उनके बेटे के साथ भी युवकों ने मारपीट की। मारपीट की घटना के थोड़ी देर बाद आरोपी युवक करीब 15 लोगों के साथ फिर दुकान पर आ धमके और मीट विक्रेता को धमकाने लगे। मारपीट में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हुआ है। पीड़ित अल्ताफ की शिकायत पर पुलिस ने ढकना बड़ोला निवासी सचिन सिंह और पंकज सिंह के खिलाफ धारा 504, 506, 323, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।