उत्तराखंड चम्पावतChampawat Akanksha Kharkwal will do research at University of Florida

खेतीखान की आकांक्षा खर्कवाल को बधाई, फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी ने रिसर्च के लिए दी 2 करोड़ की फेलोशिप

Champawat की Akanksha Kharkwal को शुभकामनाएं, दो करोड़ रुपए से करेंगी अमेरिका के University of Florida में रिसर्च

Akanksha Kharkwal University of Florida: Champawat Akanksha Kharkwal will do research at University of Florida
Image: Champawat Akanksha Kharkwal will do research at University of Florida (Source: Social Media)

चम्पावत: चंपावत के खेतीखान ओलीगांव निवासी आकांक्षा खर्कवाल ने समस्त देवभूमि का नाम रोशन किया है।

Akanksha Kharkwal will do research at University of Florida

आकांक्षा का चयन अमेरिका की फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में रिसर्च के लिए हुआ है। आकांक्षा ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना से पीएचडी की डिग्री पूर्ण की है और उसके पश्चात अमेरिका फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में समाजिक व्यवहार विषय के लिए उनका व्यवहार संशोधन माडल रिसर्च के लिए चयनित हुआ है। यूनिवर्सिटी ने उन्हें दो करोड़ की फेलोशिप दी है। आकांक्षा के पिता नीलांबर खर्कवाल शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रवक्ता हैं जबकि माता ज्योति खर्कवाल जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापिका पद पर कार्यरत हैं। आकांशा ने प्राथमिक शिक्षा खेतीखान व हरिद्वार से करने के उपरांत पंतनगर विश्व विद्यालय से कृषि में स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की। उसके बाद आकांक्षा ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना से पीएचडी की डिग्री पूर्ण की। उनके पिता नीलाम्बर ने बताया कि आकांक्षा बचपन से ही मेधावी रही हैं। वे प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक हमेशा उच्च स्थान हासिल करती रही है। आकांक्षा की इच्छा पहले से ही विदेश में शिक्षा लेने की रही थी जो कि उनके प्रयासों से पूरी हुई। आकांक्षा के चयन पर क्षेत्र में खुशी का माहौल पसर गया है।