उत्तराखंड देहरादूनMantramugdh band new song adhoore

पहाड़ के होनहारों के इस गीत ने मंत्रमुग्ध कर दिया, जमकर हो रही है तारीफ..आप भी देखिए

मंत्रमुग्ध कर देने वाले गीत-संगीत से सजे इस गीत में आपको उत्तराखंड की मनोरम वादियों के दर्शन होंगे। आप पहाड़ों से एक बार फिर प्यार कर बैठेंगे।

mantramugdha band adhoore: Mantramugdh band new song adhoore
Image: Mantramugdh band new song adhoore (Source: Social Media)

देहरादून: सोशल मीडिया ने टैलेंटेड युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए शानदार मंच दिया है।

uttarakhand Mantramugdh band new song adhoore

प्रदेश के होनहार युवा इस मंच का बेहतर प्रयोग भी कर रहे हैं। आज हम आपको उत्तराखंड के कुछ ऐसे ही होनहार युवाओं के बारे में बताएंगे, जिनके गीत-संगीत ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। हम बात कर रहे हैं म्यूजिक बैंड मंत्रमुग्ध की। जिसने हाल ही में यूट्यूब पर अपना नया गीत ‘अधूरे’ रिलीज किया है। ये लड़के गढ़वाली से हिन्दी गीतों की तरफ मुड़े जरूर हैं लेकिन जो भी है मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। गीत-संगीत से सजे इस गीत में आपको उत्तराखंड की मनोरम वादियों के दर्शन होंगे। कुछ अधूरी यादें भी आपके दिल-ओ-दिमाग में होंगी, जिन्हें आप ख्यालों में तरो-ताजा कर सकेंगे। गीत को पूरे तरीके से रॉक म्यूजिक पर फोकस किया गया है, जो कि शानदार है। ऐसा इसलिए कि इन लड़कों से किसी से रॉक सीखा नहीं बल्कि खुद ही खुद को उस मुकाम तक ले आ सके। गीत को गोपाल राणा, शुभांशु बहुगुणा और शाश्वत मल्ल ने अपनी आवाज और म्यूजिक से सजाया है। लिरिक्स गोपाल राणा ने लिखे हैं। विजन वी के निर्देशन में बने वीडियो में ड्रोन शूट का जिम्मा रजत नेगी ने संभाला है। इन सबकी मेहनत से गीत शानदार बन पड़ा है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

गाने की शूटिंग पहाड़ की खूबसूरत वादियों में हुई है। जहां कोहरे में लिपटी वादियां आपको एक अलग ही सम्मोहन में बांध लेंगी। 21 अगस्त को रिलीज हुए गीत को महज कुछ ही दिन में हजारों लोगों ने देखा और पॉजिटिव कमेंट भी किए। चलिए अब आपको ‘अधूरे’ का वीडियो दिखाते हैं, उम्मीद है आपको भी ये गीत जरूर पसंद आएगा। गीत को लेकर अपने सुझाव और प्रतिक्रियाएं जरूर दें। पहाड़ के टैलेंटेड युवाओं का हौसला बढ़ाएं। आगे देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:

सब्सक्राइब करें: