उत्तराखंड उधमसिंह नगरUKSSSC Paper Leak Ex-officer of Pantnagar University arrested

UKSSSC Paper Leak: यूनिवर्सिटी का पूर्व अफसर गिरफ्तार, 80 लाख में बांटी थी आंसर शीट

एसटीएफ ने गहन पूछताछ और सबूतों के आधार पर पंतनगर यूनिवर्सिटी के पूर्व अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक मामले में यह 23वीं गिरफ्तारी है।

uksssc paper leak dinesh chandra joshi: UKSSSC Paper Leak Ex-officer of Pantnagar University arrested
Image: UKSSSC Paper Leak Ex-officer of Pantnagar University arrested (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

UKSSSC Paper Leak dinesh chandra joshi arrested

जिनमें नेता से लेकर अधिकारी, शिक्षक और अन्य सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। इस मामले में अब एसटीएफ ने एक रिटायर्ड अधिकारी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ द्वारा परीक्षा लीक मामले में जांच पंतनगर यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड अधिकारी तक पहुंच गई है। एसटीएफ ने गहन पूछताछ और सबूतों के आधार पर दिनेश चंद्र जोशी, रिटायर्ड A.E.O. (असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर) को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त वर्तमान में कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में रहता है। दिनेश चंद्र जोशी वर्ष 2006 से 2016 तक परीक्षा सेल पंतनगर यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहा। वह यूनिवर्सिटी की परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य के लिए लंबे समय से (UKSSSC) परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस आरआईएमएस (RIMS) लखनऊ के लोगों से जुड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि उसने परीक्षा के प्रश्न पत्र एक मध्यस्थ के माध्यम से हासिल कर हल्द्वानी और आसपास में छात्रों को दिए थे, जिसके एवज में उसे 80 लाख रुपये मिले। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण कड़ियां इस मामले में जुड़ती जा रही हैं। भविष्य में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:

बता दें कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अभी तक शूरवीर सिंह चौहान, कुलवीर सिंह मालिक डेल्टा कोचिंग सेंटर करनपुर, मनोज जोशी पीआरडी, गौरव नेगी, जयजीत दास, प्रोग्रामर, प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी, मनोज जोशी (कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय ऊधमसिंहनगर), अभिषेक वर्मा (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी), संविदा कर्मचारी दीपक चौहान, भावेश जगूड़ी, दीपक शर्मा, अमरीष कुमार आरक्षी उत्तराखंड पुलिस, महेन्द्र चौहान (कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय), हिमांशु काण्डपाल (कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय), तुषार चौहान, गौरव चौहान ( अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड), सूर्य प्रताप (अपर निजी सचिव, न्याय विभाग सचिवालय), तनुज शर्मा (शिक्षक अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़), हाकम सिंह, जिला पंचायत सदस्य (जखोल), अंकित रमोला, उत्तरकाशी, ललित राज शर्मा जूनियर इंजीनियर, उत्तर प्रदेश, चंदन सिंह मनराल एनजीओ संचालक, जगदीश गोस्वामी (शिक्षक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा जिला बागेश्वर) और रिटायर्ड अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी समेत 23 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गड़बड़ी वाली सभी परीक्षाओं को निरस्त करने और दोषियों की संपति को जब्त करने के आदेश दिए हैं।