देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले के बाद उत्तराखंड विधानसभा में हुई नियुक्तियों को लेकर घमासान मचा है।
Uttarakhand Vidhan Sabha Recruitment List viral
बीजेपी और कांग्रेस के जिन नेताओं के रिश्तेदारों ने विधानसभा में नौकरी पाई है, उन्हें लोग सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल तो खुद कह चुके हैं कि उन्होंने अपने बेटे और बहू को नौकरी दिलाई, और इसमें उन्हें कुछ गलत नहीं लगता। इस बीच उत्तराखंड गठन के बाद विधानसभा में हुई नियुक्तियों की सूची सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। हम इस सूची की पुष्टि नहीं करते लेकिन इस सूची में बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रही लिस्ट में नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों के साथ ही उनके रिश्तेदार नेताओं के नाम भी लिखे गए हैं। मंगलवार को हजारों की संख्या में यूजर्स ने यह सूची अपने फेसबुक, ट्विटर अकाउंट पर शेयर करने के साथ ही वाट्सएप प्रोफाइल पर लगाई है। आगे देखिए