उत्तराखंड देहरादून2 arrested in UKSSSC paper leak case

उत्तराखंड से गाजियाबाद पहुंचे पेपर लीक के तार, फ्लैट में हुआ था खेल..2 शातिर गिरफ्तार

UKSSSC paper leak पकड़े गए आरोपियों में संजीव कुमार भी शामिल है। जो कि आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान का भाई है।

uksssc paper leak : 2 arrested in UKSSSC paper leak case
Image: 2 arrested in UKSSSC paper leak case (Source: Social Media)

देहरादून: UKSSSC paper leak यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में दो और आरोपी पकड़े गए हैं।

2 arrested in UKSSSC paper leak case

इनमें एक आरोपी बिजनौर और दूसरा मुरादाबाद का रहने वाला है। दोनों ने गाजियाबाद के फ्लैट में अभ्यर्थियों से पेपर हल करवाए थे। दोनों के संबंध धामपुर के दलाल केंद्रपाल से बताए जा रहे हैं। पांच दिन पहले एसटीएफ ने इनके एक करीबी को भी गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में विकास कुमार निवासी आलमपुर, रेहड़, बिजनौर और संजीव निवासी मुरादाबाद शामिल हैं। दोनों का संबंध अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक से है। इनमें से एक आरोपी संजीव कुमार आयोग की तकनीकी मदद और प्रिटिंग व्यवस्था देखने वाली आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान का भाई है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इसके अलावा संजीव राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में रहता है। वह ताराबाद नारायण ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद का मूल निवासी है। आरोपी ने पूर्व में गिरफ्तार संदीप शर्मा के साथ मिलकर ऊधमसिंहनगर जिले के कई युवाओं को गाजियाबाद के फ्लैट में ले जाकर पेपर साल्व कराया था। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में कई और लोगों के नाम भी सामने आए हैं। पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड सैय्यद सादिक मूसा फिलहाल फरार चल रहा है। बताया जा रहा है कि वह अपने साथी योगेश्वर राव के साथ नेपाल भाग गया है। एसटीएफ उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। बता दें कि पेपर लीक मामले में गत 22 जुलाई को थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। UKSSSC paper leak प्रकरण में अब तक 39 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।