उत्तराखंड देहरादूनTwo Sainik Schools to be built in hill districts of Uttarakhand

खुशखबरी: शहरों के बाद उत्तराखंड के दो पहाड़ी जिलों में बनेंगे सैनिक स्कूल

अच्छी खबर: मैदानी जिलों के बाद अब पर्वतीय जिले में भी बनेंगे दो सैनिक स्कूल, इन शहरों में हुआ चयन

sainik school uttarakhand: Two Sainik Schools to be built in hill districts of Uttarakhand
Image: Two Sainik Schools to be built in hill districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। यहां के मैदानी जिलों में दो सैनिक स्कूल चिह्नित करने के बाद अब सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में भी दो स्कूलों के प्रस्ताव को तैयार कर रही है।

Two Sainik Schools to be built in Uttarakhand

जी हां, नौ सितंबर की कैबिनेट बैठक में इस बाबत निर्णय किया जा चुका है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सैनिक स्कूलों के लिए भूमि और भवन चिह्नित करना शुरू किया है। इसमें एक स्कूल गढ़वाल मंडल तो दूसरा कुमाऊं मंडल में प्रस्तावित है। दरअसल युवाओं को आर्मी में जाने का प्रशिक्षण देने के लिए और उनको शरीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार करने के लिए सरकार की देश भर में सौ नए सैनिक स्कूल खोलने की योजना के तहत उत्तराखंड ने भी दो स्कूल चिह्नित किए हैं। इनमें गढ़वाल मंडल में देहरादून का राजीव नवोदय विद्यालय है। जबकि कुमाऊं मंडल में रुद्रपुर का एएन झा इंटर कालेज को चुना गया है। दोनों स्कूल मैदानी जिलों में बनाने के प्रस्ताव पर सवाल उठ रहे थे। अब सरकार ने भूमि की उपलब्धता के आधार पर पहाड़ी जिलों में भी 2 सैनिक स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। इनका प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।