उत्तराखंड चमोलीSnowfall at Hemkund Sahib and kedarnath in Chamoli district

उत्तराखंड: पहाड़ों में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, चमोली, रुद्रप्रयाग में बर्फबारी..देखिए तस्वीरें

अब उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। हेमकुंड साहिब में बिछी बर्फ की सफेद चादर, कड़ाके की ठंड पड़ी, देखें तस्वीरें

uttarakhand snowfall: Snowfall at Hemkund Sahib and kedarnath in Chamoli district
Image: Snowfall at Hemkund Sahib and kedarnath in Chamoli district (Source: Social Media)

चमोली: मौसम बदलने और बारिश होने की वजह से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है।

Snowfall at Hemkund Sahib and kedarnath

ऊंचाई वाले स्थानों में मौसम खराब होने के बाद लगातार बर्फबारी हो रही है। हेमकुंड साहिब की बात करें तो यहां पर मौसम खराब होने से शनिवार को जमकर बर्फबारी हुई है जिसके बाद रविवार को मौसम खुला। 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब में दो इंच तक बर्फ जमी हुई है और यहां आए यात्री और पर्यटक इस खूबसूरत नजारा का मज़ा उठा रहे हैं।ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है। वहीं रात के समय यहां का तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है। कमाल की बात यह है कि यहां ठंड के बावजूद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। आगे देखिए तस्वीरें

  • Snowfall at Hemkund Sahib and kedarnath

    Snowfall at Hemkund Sahib and kedarnath
    1/ 2

    यात्रा भी निरंतर ही जारी है। वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि 22 मई को हेमकुंड के कपाट खुले थे और हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर को बंद होंगे। अभी हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दो लाख 17 हजार से ऊपर पहुंच गई है। अगले नौ दिन यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

  • Snowfall at Hemkund Sahib and kedarnath

    Snowfall at Hemkund Sahib and kedarnath
    2/ 2

    वहीं, शनिवार की देर शाम को भी केदारनाथ क्षेत्र में बहुत तेज बारिश हुई है। खराब मौसम के चलते केदारनाथ में सुबह और शाम को ठंड़ बढ़ गई है। रविवार को यहां सुबह से मौसम साफ रहा और पूरे दिनभर धूप खिली रही। लेकिन शाम के समय केदारनाथ में शीत हवाओं का प्रकोप बना हुआ है।