पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जिले में आज 4 सितंबर को शादी की खुशियां मातम में बदल गईं जब बारातियों से भरी एक बस 300 मीटर गहरी नयार नदी में गिर गई।
Bus accident in Pauri Garhwal 25 died
जानकारी के मुताबिक बारात लालढांग से काड़ातल्ला जा रही थी। बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमडी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी। कल शाम को ही बीरोंखाल के सिमड़ी में बारात की बस खाई में गिरने की सूचना आई। इस हादसे में अब तक 25 बारातियों की मौत हो गई है। इस बस में 50 बाराती सवार थे। ये हादसा रिखणीखाल-बीरोखाल मार्ग पर लैंसडाउन के सिमड़ी गांव में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में 10 लोग घायल हैं।