उत्तराखंड चमोलीUttarakhand Assembly Session Ritu Khanduri statement

देहरादून या गैरसैंण? कहां होगा विधानसभा सत्र? विधानसभा अध्यक्ष ने बताई बड़ी बात

देहरादून या गैरसैंण? इस असमंजस को फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने दूर कर दिया है।

gairsain vidhamsabha satr: Uttarakhand Assembly Session Ritu Khanduri statement
Image: Uttarakhand Assembly Session Ritu Khanduri statement (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड विधानसभा का आगामी सत्र कहां होगा? देहरादून या गैरसैंण? इस असमंजस को फिलहाल विधानसभआ अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने दूर कर दिया है।

Uttarakhand Assembly Session in gairsain?

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि गैरसैंण में सत्र आयोजन की तैयारियां पूरी हैं। उन्होंने आगे कहा कि जहां भी सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया जाएगा, वहां सत्र को बेहतरीन तरीके से आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उनका कहना है कि सर्वदलीय बैठक के दौरान आगामी सत्र को लेकर ही चर्चा की जाएगी। आगामी विधानसभा सत्र देहरादून या गैरसैंण कहीं भी हो, उसके लिए विधानसभा सचिवालय पूरी तरह तैयार है।

ये भी पढ़ें:

उन्होंने कहा कहा कि अगर गैरसैंण में सत्र होता है तो उसके लिए भी भराड़ीसैंण विधान सभा परिसर में सत्र से संबंधित सभी व्यवस्थाएं और आवश्यक तैयारियां पहले से की गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर के बाद ही आगामी सत्र आहूत किए जाने की उम्मीद जताई है| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक के दौरान सत्र को लेकर ही चर्चा वार्ता होनी है। बता दें कि सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, मौ शहजाद सहित निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा एवं संजय डोभाल को भी आमंत्रित किया गया है।