टिहरी गढ़वाल: उत्तराखँड में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तोतोघाटी में रूद्रप्रयाग से आ रही विश्वनाथ सेवा पलट गई।
Vishwanath seva bus hadsa in Totaghati
भगवान का शुक्र है कि सभी लोगों की जान बच गई। हादसा बड़ा गंभीर हो सकता था। वैसे भी उत्तराखंड में आए दिन भयानक बस हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं। य़हां गनीमत रही कि बस सड़क पर ही पलटी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। इसके बाद बस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। ये बस विश्वनाथ सेवा की बस थी। बस संख्या UK 07 PC 0498 रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही थी। तोता घाटी के पास बस अनियंत्रित हो गई..बस में 30 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को बस से बाहर निकाला गया। इसके बाद अन्य वाहनों से अपने-अपने गंतव्यों की ओर भेजा गया। इस मामले में पुलिस ने लापरवाही के आरोप में ऋषिकेश निवासी बस चालक इंद्रजीत को हिरासत में लिया है। उसका चालान किया जा रहा है. साथ ही लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है।