उत्तराखंड देहरादूनDehradun Abhimanyu ishwaran became captain of India A team

बधाई: देहरादून के अभिमन्यु बने इंडिया A टीम के कप्तान, BCCI ने दी बड़ी खुशखबरी

देहरादून के अभिमन्यु को इंडिया ए टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आप भी पढ़िए और बधाई दीजिए

abhimanyu ishwaran india captain: Dehradun Abhimanyu ishwaran became captain of India A team
Image: Dehradun Abhimanyu ishwaran became captain of India A team (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के लिए एक शानदार खबर है। देहरादून के धाकड़ क्रिकेटर अभिमन्यु ने इतिहास रच दिया है।

Dehradun Abhimanyu ishwaran India A Team Captain

दरअसल बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय A टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम के कप्तान देहरादून के अभिमन्यु होंगे। इस टीम में चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव जैसे खिलाड़ी भी हैं। अभिमन्यु ईश्वरन न सिर्फ टीम का हिस्सा बने बल्कि कप्तानी का जिम्मा भी उन्हें ही सौंपा गया है। अभिमन्यु को कप्तान की जिम्मेदारी मिलते ही उनके परिवार समेत पूरे राज्य में खुशी की लहर है। 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जानी है। इसके लिए भारत ए टीम का सलेक्शन किया गया और अभिमन्यु को कप्तानी सौंपी गई है। इस टीम में यशस्वी जायसवाल, रोहन कुन्नुमल, सरफराज खान, यश धुल, उपेंद्र यादव, तिलक वर्मा, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, जयंत यादव, अतीत सेठ, नवदीप सैनी, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और केएस भरत को शामिल किया गया है। कुल मिलाकर देहरादून के अभिमन्यु इस टीम की कप्तानी करेंगे। आप भी उन्हें बधाई दें।