उत्तराखंड उत्तरकाशीUttarkashi Thati village gram pradhan Tanuja Chauhan

गढ़वाल: ग्राम प्रधान ने ईमानदारी से किया काम, अब मॉडर्न गांवों को मात दे रहा है थाती गांव

एक वक्त था जब गांव के रास्ते कीचड़ से सने रहते थे। पाइप लाइन नहीं थी, नालियां नहीं थी, लेकिन ग्राम प्रधान तनुजा चौहान की कोशिशों से आज थाती गांव स्वच्छता की मिसाल बन गया है।

uttarkashi thati gram pradhan tanuja chauhan: Uttarkashi Thati village gram pradhan Tanuja Chauhan
Image: Uttarkashi Thati village gram pradhan Tanuja Chauhan (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: ग्राम प्रधान को गांव की सरकार कहा जाता है। अगर वो ईमानदारी से काम करें तो गांव की दशा और दिशा बदलते देर नहीं लगती।

Uttarkashi Thati village gram pradhan Tanuja Chauhan

थाती गांव की ग्राम प्रधान तनुजा चौहान यही प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कोविड काल में गांव लौटे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ा, साथ ही ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर पूरा ध्यान दिया। आज थाती गांव स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिसाल बनकर उभरा है। थाती गांव उत्तरकाशी जिले के डुंडा ब्लॉक में है। कुछ समय पहले ये भी पहाड़ के दूसरे गांवों की तरह बदहाल था। 400 परिवार और 1200 की आबादी वाले इस गांव में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। यह गांव अनुसूचित जाति बहुल गांव में भी शामिल है। फिर वर्ष 2019 में तनुजा चौहान गांव की नई प्रधान चुनी गईं। तनुजा गांव की हालत जानती थीं, उस वक्त गांव के रास्ते कीचड़ से सने रहते थे। पाइप लाइन नहीं थी, नालियां नहीं थी। नतीजतन हर परिवार के किचन और बाथरूम का पानी सीधे रास्तों में बहता था, जिससे गांव में गंदगी फैल रही थी। तनुजा ने इस समस्या का समाधान करने के लिए ग्रामीणों को अपने घरों में सोख्ता पिट बनाने के लिए प्रेरित किया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

पीवीसी पाइप लाइन बिछाकर गांव से दूर बड़ा सोख्ता गड्ढा बनाया गया। जिन रास्तों पर कीचड़ रहता था, वहां इंटरलाकिंग टाइल्स बिछाई गई। खुले में शौच की समस्या दूर करने के लिए गांव में सामुदायिक शौचालय भी बनवाया गया। जिन घरों में शौचालय नहीं हैं वहां भी शौचालय बनाए जा रहे हैं। तनुजा ग्रामीणों को स्वरोजगार से भी जोड़ रही हैं। उनके प्रयास से कृषि विभाग ने 40 परिवारों को नमामि गंगे कृषि कलस्टर से जोड़ा है। 12 परिवार गाय, मुर्गी व बकरी पालन और मशरूम उत्पादन से जुड़कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर रहे हैं। आपको याद दिला दें कि देश के प्रथम सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत का ननिहाल थाती गांव में ही है। सितंबर 2019 में जनरल रावत पत्नी के साथ थाती गांव पहुंचे थे। अब ग्राम प्रधान तनुजा ने गांव को जाने वाले रास्ते के प्रवेश स्थान पर जनरल बिपिन रावत स्मृति द्वार का निर्माण शुरू करवाया है। तनुजा कहती हैं कि ग्रामीणों के सहयोग से गांव की सूरत बदल रही है। विभिन्न योजनाओं के तहत जो भी बजट गांव के विकास के लिए मिलता है, हम उसका सही ढंग से प्रयोग कर रहे हैं।