देहरादून: पठान फिल्म के गीत बेशर्म रंग से शुरू हुई कॉन्ट्रोवर्सी अब भी चल रही है मगर इससे फ़िल्म के कलेक्शन पर कोई खासा प्रभाव पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है।
Pathan movie reaction in uttarakhand
फिल्म रिलीज के पहले ही दिन धर्मनगरी में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया मगर इन सब चीज़ों के बावजूद भी पठान फ़िल्म के लिए देहरादून में लंबी लाइन देखने को मिली। शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण स्टारिंग की फिल्म पठान रिलीज होने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रोशनाबाद पेंटागन मॉल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अंदर घुसने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया और उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए।
ये भी पढ़ें:
Pathan movie reaction in Dehradun
दूसरी तरफ देहरादून में फिल्म देखने के लिए लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली। राजधानी में न्यू एंपायर हॉल में फिल्म देखने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिनेमा हॉल के बाहर पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे। बजरंग दल का यह विरोध प्रदर्शन यहीं खत्म नहीं हुआ। धर्मनगरी हरिद्वार में भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। पेंटागन मॉल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने फिल्म बंद कराने की मांग करते हुए नारेबाजी की। बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग पठान देखने पहुंचे।