उत्तराखंड हरिद्वारGroom reached exam center to give LLB exam in Haridwar

उत्तराखंड: शादी के कपड़ों में ही पेपर देने पहुंचा दूल्हा, इंतजार करती रही दुल्हन

Groom reached exam center in Haridwar उत्तराखंड के हरिद्वार में शादी के मंडप में दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हा पहुंच गया एलएलबी का पेपर देने

haridwar groom llb exam: Groom reached exam center to give LLB exam in Haridwar
Image: Groom reached exam center to give LLB exam in Haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में गजब हो गया।

Groom reached exam center in Haridwar

जहां पर लोग शादी के बाद सीधा घूमने का प्लान बनाते हैं वहीं पर हरिद्वार में एक लड़का शादी के बाद सीधा एग्जाम सेंटर परीक्षा देने पहुंच गया जिसको देखकर सभी लोग हैरान रह गए। दूल्हा अपने नव विवाहित पत्नी के साथ में एग्जाम सेंटर पहुंचे और दूल्हे ने एलएलबी की परीक्षा दी जिसको देखकर सभी लोग हैरान रह गए। इस दौरान उसकी पत्नी ने परीक्षा सेंटर के बाहर ही उसका इंतजार किया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

दरअसल श्यामपुर गाजीवाली निवासी एलएलबी पंचम सेमेस्टर के छात्र तुलसी प्रसाद जोशी की बारात पांच फरवरी को हरियाणा के हिसार में बरवाला गाव गई थी। छह फरवरी को तुलसी प्रसाद की पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा ज्वालापुर के कॉलेज में होनी थी । विवाह की रस्में पूरी करने के बाद तुलसी प्रसाद नवविवाहित पत्नी सिद्धि जोशी, अपनी बहन और बहनोई के साथ हिसार से सीधे कालेज पहुंचा और उसने प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी से दूल्हे लिबास में ही परीक्षा देने की अनमुति मांगी। छात्र की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य ने उसे परीक्षा देने की अनुमति दे दी।