देहरादून: देहरादून में हद ही हो गई। ज़माना इतना आगे निकल गया है मगर अब भी कई परिवारों में दहेज लेना-देना एक बेहद गंभीर मुद्दा है और इसी दहेज के लेनदेन के पीछे कई रिश्ते खराब हो जाते हैं।
Dehradun Major Varun Bisht dowry case
दहेज उत्पीड़न का का ताजा मामला देहरादून से सामने आया है जहां पर एक मेजर ने अपनी पत्नी के रिश्तेदारों के सामने दहेज न देने पर अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा। दहेज उत्पीड़न व मारपीट के मामले में महिला ने पति समेत सास-ससुर के विरुद्ध पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला का पति सेना में मेजर है। महिला का देहरादून के मोहब्बेवाला में मायके, जबकि दिल्ली के शांति कुंज में ससुराल है। पटेलनगर कोतवाली के एसएसआइ दीपक रावत के अनुसार, दून के मोहब्बेवाला निवासी कनिका रावत ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी मेजर वरुण बिष्ट निवासी शांति कुंज दिल्ली के साथ हुई थी। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
शादी के बाद से ही उसका ससुराल पक्ष उसके ऊपर दहेज लाने का दबाव बना रहा है। शादी के बाद कुछ दिन तो उसका पति उसके साथ में ठीक रहा मगर धीरे-धीरे उसके पति ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और दहेज ना देने पर अपनी पत्नी के साथ में मारपीट करने लगा। बताया गया कि 13 नवंबर 2022 को वह पति के साथ देहरादून स्थित अपने मायके आई थी। जहां उनके कई रिश्तेदार मौजूद थे। आरोप है कि पति वरुण बिष्ट ने उसके स्वजन और रिश्तेदारों के सामने उसे बुरी तरह से पीटा। पीड़िता का आरोप है कि वरुण बिष्ट के पिता एवं उसकी मां अक्सर उसे दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मेजर वरुण बिष्ट, उसके पिता व मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।