रुड़की: रुड़की में सड़कों पर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा रहे स्टंटबाज पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं।
fearless bike stunt in roorkee
इनकी वजह से सड़क पर चल रहे लोगों की जान हर वक्त खतरे में रहती है, खुद स्टंटबाज युवा भी हादसे का शिकार हो सकते हैं, लेकिन इन्हें न तो अपनी जान की परवाह है और न ही दूसरों की। पुलिस इस मामले को लेकर कई बार अभिभावकों संग बैठक भी कर चुकी है, लेकिन कोई हल निकलकर सामने नहीं आया। ऐसे में इन स्टंटबाजों पर लगाम लगाना पुलिस के लिए बड़ा मुश्किल हो रहा है। शहर की सड़कों पर कुछ छात्र बाइक से स्टंट करते दिखाई देते हैं। गंगनगहर पटरी के पास भी युवा अक्सर बाइक दौड़ाते दिख जाते हैं। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
एक युवक से बातचीत की गई तो उसने बताया कि उसने कहीं से स्टंट करने की ट्रेनिंग नहीं ली, ये तो बस चलते-फिरते हो जाता है। युवक ने ये भी बताया कि वो पिछले दो साल से स्टंट कर रहा है। पुलिस ने डेढ़ महीने के भीतर रफ ड्राइविंग केस में 318 नाबालिगों के चालान किए हैं। इन पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। पुलिस ने अभिभावकों से भी बातचीत की थी, ताकि वो अपने बच्चों को समझाएं, लेकिन पुलिस के अभियान का कोई असर होता नहीं दिख रहा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। हाल ही में 318 छात्रों के चालान किए भी किए गए। अभिभावकों की काउंसलिंग भी की गई है, ताकि वो अपने बच्चों को समझाएं। रुड़की शहर में पुलिस फोर्स बढ़ाई जाएगी, ताकि स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।