उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में स्थित पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली लखनऊ के बाद अब जयपुर होते हुए अहमदाबाद तक हवाई सेवा शुरू हो रही है।
Pantnagar Delhi Jaipur Ahmedabad Flights
बता दें कि पंतनगर से लखनऊ के बाद अब जयपुर होते हुए अहमदाबाद तक हवाई सेवा शुरू हो रही है। यह 78 सीटर विमान की सेवा इंडिगो प्रबंधन 26 मार्च से शुरू करेगा। इसका शेड्यूल भी पंतनगर एयरपोर्ट को मिल चुका है। साथ ही दिल्ली के के लिए भी इंडिगो 26 मार्च से ही एक और फ्लाइट शुरू करेगा।बता दें कि ऊधमसिंहनगर जिला वाणिज्यिक गतिविधियों के लिहाज से समृद्ध है। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अलावा पंतनगर सिडकुल क्षेत्र में ही करीब साढ़े तीन सौ से अधिक औद्योगिक इकाइयां हैं। ऐसे में यहां से बड़े शहरों के लिए सीधी हवाई सेवाओं की कनेक्टिविटी की डिमांड भी बढ़ रही हैं। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
अभी तक दिल्ली व पंतनगर के बीच रोजाना हवाई सेवा उपलब्ध है। वहीं पंतनगर-लखनऊ के बीच सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को उड़ान होती है। अब इंडिगो पंतनगर से हवाई सेवा का विस्तार करते हुए 26 मार्च से जयपुर होते हुए अहमदाबाद तक हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है। इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर पहुंचने में मात्र डेढ़ घंटे और अहमदाबाद पहुंचने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा जिससे व्यापारियों को बड़ा फायदा होगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में विमान सेवाओं का लगातार विस्तारीकरण हो रही है। सिर्फ पंतनगर ही नहीं बल्कि देहरादून से भी देश के कई शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू कर दी गई हैं।