उत्तराखंड रुद्रप्रयागKedarnath Dham registration closed till May 3

केदारनाथ जाने वाले यात्री ध्यान दें, जबरदस्त बर्फबारी की वजह से 3 मई तक रजिस्ट्रेशन बंद

ऐसे में जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन करवा रखा है वह तो केदारनाथ धाम आ सकते हैं मगर नए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले यात्री फिलहाल धाम नहीं आ सकते।

kedarnath snowfall registration close: Kedarnath Dham registration closed till May 3
Image: Kedarnath Dham registration closed till May 3 (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: अगर आप भी केदारनाथ धाम यात्रा करने जाने की सोच रहे हैं और रजिस्ट्रेशन करवाना चाह रहे हैं तो आपको 3 मई तक इंतजार करना पड़ेगा

Kedarnath Dham registration closed till May 3

क्योंकि 3 मई तक रजिस्ट्रेशन बंद हो रखें हैं। ऐसे में जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन करवा रखा है वह तो केदारनाथ धाम आ सकते हैं मगर नए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले यात्री फिलहाल धाम नहीं आ सकते। दरअसल केदारनाथ में जबरदस्त बर्फबारी और बरसात हो रही है जिसको देखते हुए शासन में 25 से 30 अप्रैल तक केदारनाथ धाम यात्रा के पंजीकरण पर रोक लगा दी थी। 30 अप्रैल के बाद भी बर्फबारी और बरसात का सिलसिला जारी है इसीलिए अब प्रशासन ने पंजीकरण पर लगी रोक को 3 मई तक बढ़ा दिया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

जी हां, ऐसे में अगर आप भी केदारनाथ आने की सोच रहे हैं तो 3 मई तक रजिस्ट्रेशन बंद हैं और बिना रजिस्ट्रेशन के आप धाम में एंट्री नहीं ले सकते। इसीलिए 3 मई के बाद ही रजिस्ट्रेशन करवा कर आप केदारनाथ की ओर प्रस्थान करें। बता दें कि उत्तराखंड में मौसम बहुत खराब हो रहा है और लगभग सभी पहाड़ी जिलों में बरसात बर्फबारी का दौर जारी है। खासकर की अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है और निचले क्षेत्रों में बरसात में लोगों का जीना बेहाल कर रखा है। वहीं अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल नरेंद्र सिंह का कहना है कि केदारनाथ में खराब मौसम को देखते हुए शासन के आदेश पर केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण को 3 मई तक रोक दिया गया है स्थिति सामान्य होने के बाद ही पंजीकरण वापस शुरू किया जाएगा।