उत्तराखंड देहरादूनRecruitment on 15 thousand posts in Uttarakhand Education Department

उत्तराखंड शिक्षा विभाग 15 हजार पदों पर होगी भर्ती, 2 मिनट में पढ़िए पूरी डिटेल

शिक्षा विभाग एलटी, प्रवक्ता, गेस्ट टीचर के साथ मिनिस्ट्रियल कर्मचारी के पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।

Uttarakhand Education Department jobs: Recruitment on 15 thousand posts in Uttarakhand Education Department
Image: Recruitment on 15 thousand posts in Uttarakhand Education Department (Source: Social Media)

देहरादून: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

Recruitment in Uttarakhand Education Department

प्रदेश में अगले चार साल में 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होगी। शिक्षा विभाग एलटी, प्रवक्ता, गेस्ट टीचर के साथ मिनिस्ट्रियल कर्मचारी के पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करेगा। वर्ष 2026-27 तक बेसिक स्तर पर 8243 नई भर्तियां की जाएंगी। जबकि माध्यमिक स्तर पर यह संख्या 6882 है। इसे लेकर विभाग ने सीएम के सामने रोजगार सृजन का खाका पेश किया। इसके तहत बेसिक वर्ष 2022-23 में 2065 पदों पर भर्तियां की गई हैं। इस साल वर्ष 2023-24 में 2455 पदों पर भर्ती की जाएगी। वर्ष 2024 से 2027 तक 2250 शिक्षक और 3538 मिनिस्ट्रियल पदों पर भर्तियां प्रस्तावित हैं। ये पद रिटायमेंट और प्रमोशन की वजह से रिक्त होने हैं। माध्यमिक वर्ष 2022-23 में 1855 पदों पर भर्तियां की गई हैं।

ये भी पढ़ें:

इस साल वर्ष 2023-24 में 4681 पदों पर भर्ती होनी हैं। इसमें 3392 एलटी, प्रवक्ता और गेस्ट टीचर के पद शामिल हैं। जबकि एसएसए में 1280 पद बीआरपी-सीआरपी और लेखाकार के भरे जाएंगे। वर्ष 2024 से 2027 तक 2201 पदों पर भर्तियां की जानी है। शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित भर्तियों में बीआरपी-सीआरपी के 900 से ज्यादा पद और लेखाकार के 332 पदों को भी शामिल किया है। ये पद पिछले कई साल से खाली हैं। विभागीय अधिकारियों की बैठक में विभिन्न योजनाओं की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री के सामने पेश की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएमश्री योजना के तहत चयनित राज्य के 142 स्कूलों के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए तैयारी करने और स्कूल के साथ-साथ रोजगार की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।