देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से पुलिस विभाग में बड़े तबादले हुए हैं। लंबे समय बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने देहरादून में तैनात निरीक्षकों के तबादले किए हैं।
Transfer of police officers in Dehradun
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने पांच निरीक्षकों के प्रभार को बदल दिया है। चलिए जानते हैं कि किन कर्मियों का तबादला हुआ है।डोईवाला कोतवाली में तैनात राजेश शाह को प्रभारी निरीक्षक डालनवाला में शिफ्ट किया है जबकि उनकी जगह पर निरीक्षक मुकेश त्यागी को प्रभारी निरीक्षक डोईवाला तैनात किया है। इससे पहले निरीक्षक मुकेश त्यागी एसओजी इंचार्ज थे। वहीं दो साल से डालनवाला कोतवाली में रहे निरीक्षक नंद किशोर भट्ट को एसओजी इंचार्ज बनाया गया है। पहले वे डालनवाला कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक थे। वहीं शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी को एसआइएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया है, उनकी जगह पर निरीक्षक राकेश गुसांई को प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली बनाया गया है।