देहरादून: देहरादून के चंद्रबनी चौक पर बीते बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां यूपी रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
UP Roadways bus accident in dehradun
बता दें कि चालक की तबीयत अचानक खराब होने से यह हादसा हुआ। चालक की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद बस सीधा सड़क किनारे नाले में जा गिरी। इस दुर्घटना में एक सवारी और चालक को काफ़ी चोटें आई है। अन्य सभी सवारियां सुरक्षित बताई जा रही हैं। बता दें कि चालक की तबीयत बिगड़ने से यात्रियों की जान पर बन आई। चालक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल तबीयत बिगड़ने से चालक का बस से कंट्रोल खो गया और वह बस में ही बेसुध हो गया जिससे बस सीधा नाले में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। किसी तरह सभी लोगों को बस से बाहर निकाला गया और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया गया।