उत्तराखंड नैनीतालNainital Shaili Sharan Got 52nd Rank In PCS J Exam

उत्तराखंड की शैली को बधाई, PCS-J परीक्षा में पाई 52वीं रैंक, मां-पिता का सिर गर्व से ऊंचा

UPPSC PCS (J) परीक्षा में उत्तराखंड की शैली शरण ने प्राप्त की 52वीं रैंक, आप भी दें बधाई, पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Shaili Sharan PCS J: Nainital Shaili Sharan Got 52nd Rank In PCS J Exam
Image: Nainital Shaili Sharan Got 52nd Rank In PCS J Exam (Source: Social Media)

नैनीताल: हाल ही में UPPSC PCS (J) परीक्षा के नतीजे जारी किए गए हैं जिसमें बेटियों का बोलाबाला रहा है।

Nainital Shaili Sharan Got 52nd Rank In PCS J Exam

जी हां, जहां कानपुर की निशी गुप्ता परीक्षा की टॉपर रही हैं तो वहीं उत्तराखंड की बेटियां भी कम नहीं हैं। यूपी न्यायिक सेवा (सिविल जज जूनियर डिवीजन) की प्रतियोगी परीक्षा में उत्तराखंड के युवाओं को भी कामयाबी मिली है। इस लिस्ट में नैनीताल जिले की शैली शरण का नाम भी है। UPPSC PCS (J) परीक्षा में शैली को 52वीं रैंक हासिल हुई है। शैली शरण ने नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से एलएलम किया। उनके पिता का नाम ड़ॉ दयाल शरण है जो कि पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग फौरेंसिक में संयुक्त निदेशक है। वहीं माता डॉ. रेनू शरण उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सदस्य पद पर तैनात हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रांतीय सिविल सेवा न्यायपालिका परीक्षा (PCS J 2023) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अंतिम इंटरव्यू के बाद कुल 302 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। कुल चयनित अभ्यर्थियों में से 165 महिला अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।