देहरादून: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
UKPSC Hotel Management Recruitment
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य संपत्ति विभाग में प्रबंधन अधिकारी के 7 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। प्रदेश के वो युवा, जिन्होंने होटल मैनेजमेंट कोर्स किया है, साथ ही ग्रेजुएट भी हैं, वो भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कैसे करना है और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं, ये सभी जानकारी आपको राज्य समीक्षा पर मिलेगी। ये तो आप जान ही चुके हैं कि भर्ती के माध्यम से कुल 7 पदों को भरा जाना है। बात करें शैक्षिक योग्यता की तो उम्मीदवारों का भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कैटरिंग और होटल प्रबंधन में डिप्लोमा होना चाहिए। आयु सीमा 21 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
आयोग के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को 9,300 से लेकर 34,800 रुपये (लेवल 8) प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को 100 अंकों की एमसीक्यू आधारित लिखित परीक्षा देनी होगी। जिसमें पद-योग्यता के अनुसार प्रश्न पूछे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए वेबसाइट पर ओटीआर (एक बार पंजीकरण) के माध्यम से खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, वो लोग यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। उम्मीदवारों को दी गई अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर विजिट करें। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2023 है, इसलिए देरी न करते हुए जल्द से जल्द आवेदन करें।