उत्तराखंड देहरादूनLatest report on Uttarakhand unemployment rate

रोजगार देने में पड़ोसी राज्यों से पिछड़ा उत्तराखंड, ताजा रिपोर्ट में हुआ खुलासा, आप भी पढ़िए

रोजगार मुहैया कराने में हमारे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश हमसे कहीं बेहतर स्थिति में है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Uttarakhand Unemployment Rate: Latest report on Uttarakhand unemployment rate
Image: Latest report on Uttarakhand unemployment rate (Source: Social Media)

देहरादून: रोजगार हर किसी की जरूरत है। चुनाव के दौरान युवाओं को रोजगार मुहैया कराना हर पार्टी के एजेंडे में शामिल होता है

Latest report on Uttarakhand unemployment rate

लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि उत्तराखंड में अब भी 15 से 29 वर्ष के बीच की उम्र के युवाओं की बेरोजगारी दर 14.2 प्रतिशत है। रोजगार मुहैया कराने में हमारे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश हमसे कहीं बेहतर स्थिति में है। उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 7 प्रतिशत और हिमाचल में 12.5 प्रतिशत है। नेशनल सैंपल सर्वेक्षण कार्यालय यानी एनएसएसओ की 9 अक्टूबर 2023 को जारी रिपोर्ट में जुलाई 2022 से जून 2023 तक की बेरोजगारी दर, श्रमबल आदि की जानकारी दी गई है। उत्तराखंड में गांव और शहर दोनों को मिलाकर 14.2 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं। क्षेत्रफल और जनसंख्या में बड़े राज्यों की बात करें तो बिहार में युवाओं की बेरोजगारी दर 13.9 प्रतिशत, दिल्ली में 6.1 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 4.4 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 10.9 प्रतिशत और राजस्थान में 12.5 प्रतिशत दर्ज की गई है। इन राज्यों से तुलना करें तो उत्तराखंड में रोजगार को लेकर स्थिति बेहद चिंताजनक है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

अपने यहां ग्रामीण क्षेत्रों में कुल बेरोजगारी दर 13.2 प्रतिशत है। यहां 12.6 प्रतिशत युवा महिलाएं और, 13.6 प्रतिशत पुरुष बेरोजगार हैं। शहरी क्षेत्रों में कुल बेरोजगारी दर 17.5 प्रतिशत है। यहां 28 प्रतिशत युवा महिलाएं और 15.5 पुरुष बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। दोनों क्षेत्रों को मिलाकर बात करें तो कुल बेरोजगारी दर 14.2 प्रतिशत है। दूसरे हिमालयी राज्यों से तुलना करें तो 11 पहाड़ी राज्यों में युवाओं की बेरोजगारी दर के मामले में उत्तराखंड पांचवें नंबर पर है। पहले नंबर पर मणिपुर (19.7 प्रतिशत), दूसरे नंबर पर नागालैंड (18.5 प्रतिशत), तीसरे नंबर पर मेघालय (18 प्रतिशत), चौथे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश (17.6 प्रतिशत) और पांचवे नंबर पर उत्तराखंड (14.2 प्रतिशत) है। बता दें कि सर्वे रिपोर्ट को तैयार करने के लिए देश के 6982 गांव और 5732 ब्लॉक में सर्वे कराया गया। गांव में 55844 घरों में रहने वाले 2,43,971 और ब्लॉक के 45811 घरों में रहने वाले 1,75,541 लोगों को सर्वे में शामिल किया गया। रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में 15 से 29 साल की उम्र के युवाओं की बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत रही है। गांवों में इस उम्र के 8.3 प्रतिशत पुरुष और 7.4 प्रतिशत महिलाएं बेरोजगार हैं।