उत्तराखंड रुद्रप्रयागclosure of Kedarnath Dham kapat

Kedarnath Dham: शीतकाल के लिए बंद हुए कपाट, अब 6 महीने यहां दर्शन देंगे बाबा केदार

भैयादूज के पावन पर्व पर केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट शीतकाल के लिए सुबह 8:30 बजे बंद कर दिए गए।

Kedarnath Dham kapat: closure of Kedarnath Dham kapat
Image: closure of Kedarnath Dham kapat (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के अवसर पर शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं।

Kedarnath Dham kapat closed

भैयादूज के पावन पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए सुबह 8:30 बजे बंद कर दिए गए। सुूबह चार बजे से मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना शुरू हुई। बाबा की चल उत्सव विग्रह डोली धाम से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करते हुए रात्रि प्रवास के लिए पहले पड़ाव रामपुर पहुंचेगी। सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ कपाट बंद होने के बाद पंचमुखी विग्रह मूर्ति विभिन्न पड़ावों से होते हुए शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी। अगले छह माह भोले बाबा के दर्शन यहीं होंगे। ग्याहरवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट आज भैया दूज पर पूजा-प्रक्रिया के बाद विधि-विधान से बंद कर दिए गए हैं। सुबह छह बजे मुख्य पुजारी ने केदारनाथ धाम के दिगपाल भगवान भैरवनाथ का आह्वान कर धर्माचार्यों की उपस्थिति में स्यंभू शिवलिंग को विभूति और शुष्क फूलों से ढककर समाधि रूप में विराजमान किया। ठीक सुबह आठ बजे मुख्य द्वार के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिये गए।