नैनीताल: नैनीताल में सवारियों से भरी बोलेरो गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Bolero fell into a ditch in Nainital
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोलेरो में सवार लोग दिवाली मनाकर वापस लौट रहे थे। बीते दिन एसडीआरएफ को एक वाहन के जौरासी खैरना के पास खाई में गिरे होने की सूचना मिली। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो वाहन समेत खाई में गिरे लोग दर्द से कराह रहे थे। टीम ने बिना वक्त गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। हालांकि बचाव टीमों के पहुंचने से पहले ही वाहन में सवार एक शख्स की मौत हो चुकी थी। एसडीआरएफ ने रात के वक्त विषम परिस्थितियों में पांच घायलों को किसी तरह खाई से बाहर निकाला। बाद में सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में मारे गए शख्स का नाम छतर सिंह पुत्र डिगर सिंह निवासी डीडीहाट, पिथौरागढ़ बताया जा रहा है। जबकि हादसे में सूरज सिंह पुत्र पान सिंह, जितेंद्र डसीला पुत्र राम सिंह, संतोष मेहर व हरीश कुमार समेत पांच लोग घायल हुए हैं। ये सभी पिथौरागढ़ के बेरीनाग के रहने वाले हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस की जांच जारी है।