उत्तराखंड उत्तरकाशी41 people are trapped in Uttarkashi Silkyara Tunnel

उत्तराखंड: सिलक्यारा सुरंग में 40 नहीं 41 लोग फंसे हैं, टूटने लगा सब्र का बांध, पढ़िए बड़ा अपडेट

Silkyara Tunnel Collapse निर्माण कंपनी ने पहले 40 मजदूरों के सुरंग के भीतर फंसे होने की बात कही थी, लेकिन नई सूची में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। पढ़ें हमारी ये रिपोर्ट

Independence day 2024 Uttarakhand
Silkyara Tunnel 41 people: 41 people are trapped in Uttarkashi Silkyara Tunnel
Image: 41 people are trapped in Uttarkashi Silkyara Tunnel (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने की जद्दोजहद सातवें दिन भी जारी है।

41 people are trapped in Silkyara Tunnel

लगातार जारी बचाव अभियान के बीच टनल निर्माण कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल निर्माण कंपनी ने सुरंग में फंसे मजदूरों की जो लिस्ट प्रशासन को मुहैया कराई थी, उसमें 40 मजदूरों के सुरंग में होने की बात कही गई थी, जबकि यहां 41 लोग फंसे हैं। 41 वें मजदूर के रूप में बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी दीपक कुमार पुत्र शत्रुघ्न पटेल की पहचान हुई है। दीपक को मिलाकर टनल में फंसे बिहार के मजदूरों की संख्या अब पांच हो गई है। जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, टनल में फंसे लोगों और उनके परिजनों का सब्र जवाब देने लगा है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे ऑगर मशीन में भी तकनीकी खराबी आ गई। मशीन को ठीक करने के साथ एहतियात के तौर पर इंदौर से एक और मशीन मंगाई जा रही है। इसके अलावा प्लान सी के तहत टनल के ऊपर से ड्रिलिंग कर मजदूरों तक पहुंचने का भी प्रयास किया जा सकता है। बचाव कार्यों के दौरान प्रभावित क्षेत्र में मलबा-बोल्डर आने से भी मुश्किलें आ रही हैं। इतना ही नहीं हादसे के छह दिन बाद निर्माण कंपनी ने बताया कि टनल में 40 नहीं बल्कि 41 मजदूर फंसे हैं। बता दें कि यमुनोत्री हाईवे पर चारधाम सड़क परियोजना के तहत बन रही सुरंग (Silkyara Tunnel Collapse) 12 नवंबर को अचानक धंस गई थी। इससे एक ओर सुरंग बंद है, जबकि दूसरी ओर मलबा आने से कुल 41 मजदूर बीच में फंस गए। उन्हें निकालने के लिए प्रयास लगातार जारी हैं।