उत्तराखंड पिथौरागढ़Cyber fraud of Rs 28 lakh in the name of KBC in Pithoragarh

उत्तराखंड: KBC में 25 लाख की लॉटरी के लालच में लुट गए 28 लाख रुपये, आप भी अलर्ट रहें

साइबर ठगी का पूरा गैंग ओडिशा से ऑपरेट किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Independence day 2024 Uttarakhand
Uttarakhand KBC 28 lakh fraud: Cyber fraud of Rs 28 lakh in the name of KBC in Pithoragarh
Image: Cyber fraud of Rs 28 lakh in the name of KBC in Pithoragarh (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में केबीसी के नाम पर ठगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

Fraud of Rs 28 lakh in the name of KBC in Pithoragarh

पिथौरागढ़ में एक शख्स से केबीसी प्रतियोगिता के नाम पर 28 लाख रुपये ठग लिए गए। इस मामले में दून पुलिस ने एक आरोपी को ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपियों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। पकड़ा गया आरोपी ओडिशा का रहने वाला है। साइबर ठगी का पूरा गैंग ओडिशा से ऑपरेट किया जा रहा था। एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह कार्की निवासी बनकोट गणाई गंगोली, बेरीनाग ने 4 जनवरी 2023 को बेरीनाग थाने में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने उन्हें केबीसी में 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने के बात कहकर अलग-अलग तरीके से उससे 28 लाख रुपये की ठगी कर ली। शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।

ये भी पढ़ें:

कई महीनों की मेहनत के बाद पुलिस टीम मुख्य आरोपी 26 वर्षीय अल्ताफ अली वारसी पुत्र असगर अली वारसी निवासी चतुरसिला खुन्ता मयूरभंज केंद्रपारा, ओडिशा तक पहुंची और उसे ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी काफी दिनों से इधर-उधर भाग रहा था। सर्विलांस के आधार पर पुलिस उस तक पहुंचने में कामयाब रही और मौका मिलते ही आरोपी को धर दबोचा। इस पूरे मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि मुख्य आरोपी फरार चल रहा था, जिसको ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि पूरा गैंग ओडिशा से संचालित होता है। पुलिस ने जिन आरोपियों को पहले पकड़ा था, वो भी ओडिशा के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुख्य आरोपी को ऋषिकेश से पिथौरागढ़ लाई। जहां कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।