देहरादून: गढ़वाल से कुमाऊं का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है।
Dehradun to Tanakpur Volvo Bus service to start soon
इस सफर को आसान बनाने के लिए गढ़वाल के देहरादून से कुमाऊं के चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र के लिए सीधी वॉल्वो बस सेवा शुरू की जाएगी। उत्तराखंड परिवहन निगम देहरादून से टनकपुर के लिए वॉल्वो सेवा शुरू करने जा रहा है। अधिकारियों ने बस सेवा की समयसारिणी बनाने की तैयारी कर ली है। नए साल से पहले दोनों शहरों के बीच वॉल्वो बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। वर्तमान में देहरादून से कुमाऊं के लिए सिर्फ एक ही वॉल्वो बस सेवा है, जो देहरादून आईएसबीटी से रात में रवाना होती है और हल्द्वानी तक जाती है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
हाल में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं में हुए एक कार्यक्रम में टनकपुर के लिए वॉल्वो सेवा चलाने की घोषणा की थी। जिसके बाद रोडवेज प्रबंधन ने वॉल्वो सेवा चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता को निर्देश दिए हैं कि टनकपुर के लिए बस सेवा चलाने के लिए दो वॉल्वो बसों का इंतजाम किया जाए। इसके साथ ही समय-सारिणी बनाकर भेजें। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। अभी तक कुमाऊं के लिए सिर्फ एक वॉल्वो बस सेवा थी, नई बस चलने के साथ ही इस रूट पर दो बस सेवाएं हो जाएंगी। जिससे यात्रियों का सफर आसान बनेगा।