अल्मोड़ा: उत्तराखंड के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।
Almora Jaitha village Ishansh Mavdi selected in NDA
खासतौर पर सेना में जाने के मामले में उत्तराखंड के युवाओं का कोई सानी नहीं है। आज हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के जैठा गांव के रहने वाले ईशांश मावड़ी की, जिनका सलेक्शन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी यानी NDA के लिए हो गया है। ईशांश की इस कामयाबी से उनके परिवार में हर्ष का माहौल है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ईशांश मावड़ी ने इसी साल सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने एनडीए की प्रवेश परीक्षा दी और इसमें सफलता हासिल की। ईशांश ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा एनबीयू इंटरनेशनल स्कूल अल्मोड़ा और इसके बाद सनराइज स्कूल भिकियासैंण से प्राप्त की है। ईशांश के पिता डॉक्टर प्रेम सिंह मावड़ी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नैनीताल में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा उनकी मां नीलम मावड़ी प्राथमिक विद्यालय भिकियासैंण में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं।