उत्तराखंड देहरादूनPolice will call if challan is not paid

चालान का मैसेज इग्नोर करने वाले सुधर जाएं, अब पुलिस करेगी फोन

देहरादून पुलिस के करीब डेढ़ लाख से ज्यादा ऑनलाइन चालान लोगों ने नहीं भरे हैं। ऐसे लोगों को अब पुलिस फोन करेगी।

Online chalaan dehradun : Police will call if challan is not paid
Image: Police will call if challan is not paid (Source: Social Media)

देहरादून: क्या आप भी ऑनलाइन चालान का मैसेज देखकर इग्नोर कर देते हैं, ऐसा न करें।

Police will call if challan is not paid

दून में ऑनलाइन चालान की अनदेखी करने वालों को अब पुलिस फोन करेगी और फोन पर ही उन्हें चालान भरने की याद दिलाएगी। ऑनलाइन चालान को लेकर लोग कितने बेफिक्र हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि देहरादून पुलिस के करीब डेढ़ लाख से ज्यादा ऑनलाइन चालान लोगों ने नहीं भरे हैं। इनसे तकरीबन 30 करोड़ से भी अधिक की वसूली की जानी है। ऐसे में पुलिस वसूली के लिए नए प्रयोग के बारे में सोच रही है। इसके लिए किसी ऐसी कंपनी से भी बात की जाएगी जो वाहन स्वामी के फोन नंबर पर कॉल कर उन्हें चालान भरने की याद दिलाए। दून और आस-पास के इलाकों में दो साल पहले ऑनलाइन चालान काटने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इनमें नो पार्किंग, रेड लाइट जंप, ओवर स्पीड आदि के चालान शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:

शहर में अब भी दिल्ली या अन्य शहरों की जैसी प्रक्रिया नहीं है। दिल्ली में ऑनलाइन चालान कटने पर इसे तत्काल परिवहन विभाग को भेज दिया जाता है। इससे ऑनलाइन चालान की डिटेल आरसी पर आ जाती है।, क्योंकि उत्तराखंड में ऐसी प्रक्रिया नहीं होती, इसलिए लोग ऑनलाइन चालान भरने में कोताही बरतते हैं। पिछले दिनों बाहर के लोगों को इसके लिए नोटिस भेजने पर भी विचार चल रहा था, लेकिन यह भी कारगर साबित नहीं हुआ। अब हाल ये है कि दो सालों के करीब डेढ़ लाख चालान बकाया हो गए हैं। अब पुलिस इसके लिए किसी ऐसी कंपनी से बात कर रही है जो बैंक के कॉल सेंटर की तर्ज पर लोगों को चालान भरने के लिए फोन करे। इसके लिए कंपनी को भी भुगतान किया जाएगा। हालांकि, अभी मामला सिर्फ बातचीत के स्तर पर है, आने वाले दिनों में इस पर फैसला लिया जा सकता है।