उत्तराखंड हल्द्वानीimages of Women police inaugurated new police post in banbhoolpura

हल्द्वानी: जहां बरसे थे पत्थर, महिला पुलिस ने वहीं किया नई चौकी का उद्घाटन...तस्वीरें देखिये

हल्द्वानी हिंसा में घायल हुई महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा जहां पर हिंसा शुरू हुई थी वहां पर एक नई पुलिस चौकी का उदघाटन किया गया है।

new police post in banbhoolpura: images of Women police inaugurated new police post in banbhoolpura
Image: images of Women police inaugurated new police post in banbhoolpura (Source: Social Media)

हल्द्वानी: हल्द्वानी हिंसा होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में जनता से वादा किया था। CM धामी ने हरिद्वार में ये बात कही थी कि हिंसा वाली जगह पर पुलिस चौकी बनाई जाएगी।

New police post in banbhoolpura

अभी CM धामी की इस बात को 15 घंटे हुए हैं और उत्तराखंड पुलिस ने जिस जगह हिंसा शुरू हुई थी वहां पर एक पुलिस चौकी का उदघाटन कर दिया है। हल्द्वानी में बनभूलपूरा की इस नई पुलिस चौकी का उदघाटन उत्तराखंड पुलिस की महिला अधिकारियों द्वारा किया गया। उत्तराखंड पुलिस अपने आधिकारिक हैंडल पर इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं। देखिये...

ये भी पढ़ें:

  • Haldwani में एक नई पुलिस चौकी का उदघाटन

    new police post in banbhoolpura
    1/ 4

    हल्द्वानी में प्रशासन ने हिंसा प्रभावित इलाकों को छोड़कर शहर के शेष हिस्से से कर्फ्यू हटा लिया है। डीएम वंदना ने बताया कि संपूर्ण बनभूलपुरा क्षेत्र आर्मी (कैंट) वर्कशॉप लाइन, तिकोनिया- तीनपानी गौलापार बाईपास का क्षेत्र छोड़कर पूरे शहर को कर्फ्यू मुक्त कर दिया गया है।

  • बनभूलपुरा में नई पुलिस चौकी

    new police post in banbhoolpura
    2/ 4

    उत्तराखंड पुलिस की महिला अधिकारियों द्वारा जहां पर हिंसा शुरू हुई थी वहां पर एक नई पुलिस चौकी का उदघाटन किया गया है..

  • हल्द्वानी हिंसा की जगह एक नई पुलिस चौकी

    A new police post in place of Haldwani violence
    3/ 4

    कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में प्रशासन की टीम दूध, राशन और दवा पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है। उधर, बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा अब्दुल मलिक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।

  • चौकी का उद्घाटन हिंसा में घायल हुई महिला पुलिस ने किया

    Women police inaugurated new police post in banbhoolpura
    4/ 4

    हिंसा की जांच की जिम्मेदारी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सौंपी गई है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को हल्द्वानी हिंसा की जांच के आदेश देकर 15 दिन में रिपोर्ट तलब की है।