देहरादून: उत्तराखंड में बॉलीवुड के मशहूर सितारों की आवाजाही बनी हुई है।
Aamir Khan Mussoorie Visit
इसी कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण और बेटे आजाद के साथ पहाड़ों की रानी मसूरी स्थित प्रसिद्ध स्कूल वुडस्टॉक पहुंचे। आमिर खान मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान जब मीडिया कर्मियों ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मुस्कराकर कहा कि वो परिवार के साथ निजी दौरे पर हैं। स्कूल के बच्चे अभिनेता आमिर खान को अपने बीच पाकर बेहद खुश थे। बच्चों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ लिया।
ये भी पढ़ें:
बताया जा रहा है कि आमिर खान अपने बेटे आजाद के स्कूल में एडमिशन के सिलसिले में वुडस्टॉक स्कूल पहुंचे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आमिर खान ने स्कूल के जिम और ऑडिटोरियम में जाकर वहां के स्टाफ और बच्चों के साथ बातचीत की। उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से भी मुलाकात की और स्कूल को लेकर जानकारी हासिल की। अभिनेता आमिर खान भारी सुरक्षा के बीच छावनी परिषद स्थित होटल रॉकबी पहुंचे, जहां उनके चाहने वालों का हुजूम उमड़ गया। हर कोई उनकी एक झलक पाना चाहता था। आमिर खान ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और प्रशंसकों के साथ फोटोज खिंचवाई और ऑटोग्राफ दिया। स्कूल में बातचीत करने के बाद आमिर खान लालटिब्बा के एक होटल के लिए निकल गए।