देहरादून: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने कड़ी मेहनत से शानदार मुकाम हासिल किया है।
Abusing words written against singer jubin nautiyal case filed in dehradun
अपनी गायकी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले जुबिन नौटियाल को कई बार दूसरी सेलिब्रेटीज की तरह ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर उनके लिए अपशब्द लिखे गए, ऐसा करने वालों को अब कड़ा सबक मिलने वाला है। मशहूर गायक जुबिन नौटियाल के खिलाफ इंस्टाग्राम पर अपशब्द लिखने वाले करीब नौ यूजरों के खिलाफ थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच मसूरी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी को सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें:
गायक जुबिन नौटियाल के मैनेजर रचित गर्ग ने थाना राजपुर में तहरीर दी है कि करीब नौ इंस्टाग्राम यूजरों ने एक फिल्म निर्माता के साथ जोड़कर जुबिन नौटियाल के बारे में अपशब्द लिखे हैं। इससे गायक नौटियाल की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है। राजपुर के थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद कुछ यूजर्स ने अपनी आईडी डिलीट कर दी। सोशल मीडिया पर जुबिन नौटियाल को गालियां देने वाले इन लोगों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल मामला पुलिस के पास है, जांच जारी है।