उत्तराखंड देहरादूनHeavy avalanche warning for 3 districts in uttarakhand

Uttarakhand Weather Alert: अगले 24 घंटे इन 3 जिलों में भारी हिमस्खलन का खतरा.. कृपया सुरक्षित रहें

उत्तराखंड के तीन जिलों में अगले 24 घंटों के लिए DGRE (Defense Geoinformation Research Establishment) की ओर से एवलांच की एडवाईजरी जारी की गयी है..

Uttarakhand Weather Update: Heavy avalanche warning for 3 districts in uttarakhand
Image: Heavy avalanche warning for 3 districts in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है।

Heavy avalanche warning for 3 districts in uttarakhand

इसे देखते हुए उत्तराखंड के तीन जिलों में अगले 24 घंटों के लिए DGRE (Defense Geoinformation Research Establishment) की ओर से एवलांच आने की आशंका व्यक्त गई है। उत्तराखंड में 2500 मीटर या उससे ज्यादा की उंचाई वाली जगहों पर तीन और चार मार्च को भारी बर्फबारी के साथ ही हिमस्खलन की एडवाईजरी जारी की गई है। डीजीआरई चंडीगढ़ की और से उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों को लेवल चार के खतरे में रखा गया है।
परिचालन केंद्र की ओर से बर्फबारी वाले क्षेत्रों में खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में भारी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। जिसके बाद उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून की ओर से जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर लोगों से सतर्क करने की सलाह दी गयी है। आवश्यकता न होने पर आवागमन से बचने और जिन क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, वहां लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है।