उत्तराखंड देहरादूनUK Govt Change in Standards of Physical Examination For Uniformed Posts

Uttarakhand: पुलिस कॉन्स्टेबल से लेकर दरोगा तक के पदों का बदलेगा फिजिकल, आसान होगी प्रक्रिया

उत्तराखंड सरकार अब जल्द ही प्रदेश के सभी वर्दीधारी पदों के शारीरिक परीक्षा में बदलाव करने जा रही है। जिससे अब नई भर्तियों में युवाओं के लिए फिजिकल पास करना और भी आसान हो जाएगा।

Physical Examination For Uniformed Posts: UK Govt Change in Standards of Physical Examination For Uniformed Posts
Image: UK Govt Change in Standards of Physical Examination For Uniformed Posts (Source: Social Media)

देहरादून: सरकार ने वर्दीधारी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया के मानकों में बदलाव करने का फैसला लिया है। क्योंकि वर्तमान समय में वर्दीधारी पदों पर नियुक्ति के लिए शारीरिक परीक्षा के मानक काफी मुश्किल है जिस कारण अधिकतर अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने में असमर्थता होती है। कमेटी गठित होने के बाद जल्द ही इसमें फैसल आएगा।

UK Govt. Change in Standards of Physical Examination For Uniformed Posts

धामी सरकार वर्दीधारी पदों के लिए शारीरिक परीक्षा के मानक में बदलाव करने जा रही है। जिससे अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा। अभ्यर्थियों को फिजिकल में दिक्कत आ रही है जिससे भर्तियों में रिक्त पदों पर नियुक्ति करना मुश्किल हो रहा है। कुछ समय पूर्व प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के लिए आयोजित शारीरिक परीक्षा में रिक्त पदों को भरना मुश्किल हो गया था। जिसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया और मानकों पर सवाल उठने लगे और मुद्दा जोर-शोर से उठा तो सरकार का ध्यान भी इस तरफ गया और फिर शारीरिक परीक्षा के कड़े मानकों को आसान किए जाने पर चर्चा शुरू हो गई।

कॉन्स्टेबल से लेकर दरोगा तक होंगे बदलाव

पुष्कर सिंह धामी सरकार ने फैसला लिया है कि जल्द ही इस मामले में रणनीति तैयारी होगी और उत्तराखंड में पुलिस कॉन्स्टेबल से लेकर दरोगा तक की भर्ती में बदलाव किया जायगा। व्यायाम प्रशिक्षक भर्ती के पद भी शारीरिक परीक्षा के कड़े मानकों के कारण खाली पड़े हैं। मामला उछाल पकड़ने पर कार्मिक विभाग ने विचार शुरू किया और प्रत्येक विभागों से वर्दीधारी पदों पर आयोजित होने वाली शारीरिक परीक्षा के मानकों पर जरूरी सुधार के लिए सुझाव मांगे गए हैं। इसमें वन विभाग के तहत फॉरेस्ट गार्ड, वन दरोगा, स्केलर, आबकारी और परिवहन विभाग में प्रवर्तन सिपाही के साथ ही पुलिस विभाग के तहत सिपाही एवं दरोगा के पदों के लिए शारीरिक परीक्षा के मानकों में बदलाव हो सकते हैं। इसके लिए एसीएस आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जा रहा है।