रुद्रप्रयाग: बाबा केदार के धाम में आजकल भक्तों का तांता लगा हुआ है। दूर-दूर से श्रद्धालु यहाँ आकर भगवान केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं और कुछ शव भक्त यहाँ साधना के लिए पहुँच रहे हैं। सोमवार को अमेरिका की सिमोना स्टेंस गौरीकुंड से पैदल चलकर 16 किमी की दूरी तय कर केदारनाथ पहुंचीं और अपराह्न के बाद वे ध्यान गुफा में साधना करने चली गईं।
Simona Meditated In Meditation Cave For Two Days And Became First Seeker Of This Season
कपाट खुलने के बाद से चारों धामों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है और सभी धामों में चारों ओर भक्ति और आस्था का माहौल है। इस पवित्र स्थल पर आकर भक्तगण अपने जीवन को धन्य मान रहे हैं और भगवान केदारनाथ से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। केदारनाथ धाम स्थित ध्यान गुफा में इस सीजन की पहली साधक अमेरिका की सिमोना स्टेंस हैं। पिछले छह वर्षों में वह ध्यान गुफा में साधना करने वाली पहली विदेशी शिव भक्त भी बनी हैं, इन्होने दो दिन तक ध्यान गुफा में साधना की।
जून तक ध्यान गुफा की बुकिंग फुल
अमेरिका की सिमोना स्टेंस सोमवार को केदारनाथ धाम पहुंची और फिर वे अपराह्न के बाद ध्यान गुफा में चली गई। उन्होंने यहाँ साधना करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की थी। दो दिन तक साधना करने के बाद जब वे बाहर आई तो वे काफी खुश थी ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए उन्होंने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड में पहुंचकर मानसिक शांति मिलती है, केदारनाथ आकर वह स्वयं को धन्य मान रही है। जीएमवीएन के गोपाल सिंह रौथाण ने बताया कि सिमोना स्टेंस इस वर्ष की पहली साधक हैं जिन्होंने ध्यान गुफा में साधना की है और ध्यान गुफा के लिए जून माह तक की बुकिंग मिल चुकी हैं।
ऐसे करें ध्यान गुफा की ऑनलाइन बुकिंग
वर्ष 2018 में केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य करने वाली संस्था नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने मंदिर से लगभग डेढ़ किमी पीछे मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ पहाड़ी पर ध्यान गुफा का निर्माण किया था। पिछले छह वर्षों में ध्यान गुफा में पीएम सहित देश के विभिन्न राज्यों के कई साधक यात्रा के दुराण में साधना कर चुके हैं। ध्यान गुफा में पहुंचने वाले साधकों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं यहाँ उपलब्ध हैं। यदि आप भी यहाँ ध्यान लगाकर शिव जी की भक्ति में साधना करना चाहते हो तो आप नीचे दी गई वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करके अपना पंजीकरण करवा सकते हो।https://shorturl.at/ovG29