उत्तराखंड रुड़कीOld man dies due to fire in house in Roorkee

Uttarakhand: मकान में आग लगने से बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु, परिवार की आंखों के सामने राख हो गया घर

आज रुड़की के एक मकान में दोपहर के समय पर अचानक आग लग गई, जिस कारण मकान के अंदर मौजूद बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

House Fire In Roorkee: Old man dies due to fire in house in Roorkee
Image: Old man dies due to fire in house in Roorkee (Source: Social Media)

रुड़की: आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई फिर घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। हालांकि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया। लेकिन घर के अंदर मौजूद बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गए।

House Fire In Roorkee Old Man Dies After Being Burnt Alive

मिली जानकारी के अनुसार फायर यूनिट कंट्रोल रूम रुड़की को सूचना मिली कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील स्थित लाला वाली गली में एक मकान में भयंकर आग लग गई है, जिसके बाद तत्काल 2 फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। लेकिन घर में लगी इस आग की चपेट में एक बुजुर्ग निसार अहमद पुत्र सद्दीक की आग से झुलसकर मौत हो गई।

परिवार की आंखों के सामने राख हो गया घर

मकान में लगी आग से परिवार वालों की आँखों के सामने ही घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है‌ और मृतक के संबंध में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुंदरपाल ने बताया कि आग लगने की घटना की जांच की जा रही है, अभी तक की जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।