उत्तराखंड चम्पावतVaibhav Kandpal Becomes Topper in Executive Officer Exam

Uttarakhand: वैभव कांडपाल ने अधिशासी अधिकारी परीक्षा में किया टॉप, प्राइवेट जॉब करते हुए पाई सफलता

बीते 24 मई को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक की भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।

Vaibhav Kandpal: Vaibhav Kandpal Becomes Topper in Executive Officer Exam
Image: Vaibhav Kandpal Becomes Topper in Executive Officer Exam (Source: Social Media)

चम्पावत: अधिशासी अधिकारी परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान वैभव कांडपाल ने प्राप्त किया है। राज्य लोक सेवा आयोग ने 26 नवंबर 2023 को अधिशासी अधिकारी और राजस्व निरीक्षक के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी।

Vaibhav Kandpal Becomes Topper in Executive Officer Exam

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बीते वर्ष 26 नवंबर 2023 को अधिशासी अधिकारी व कर राजस्व व राजस्व निरीक्षक की लिखित परीक्षा कराई थी। जिसमें प्रदेश के कई होनहार युवाओं ने बाजी मारी है। इस परीक्षा में अल्मोड़ा के वैभव कांडपाल ने टॉप कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता से पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है। सभी परिजन और रिश्तेदार उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।

प्राइवेट जॉब में रहकर पास की परीक्षा

वैभव बचपन से ही एक होनहार छात्र थे, इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चम्पावत जिले के सरस्वती शिशु मंदिर लोहाघाट व विवेकानंद कालेज से पूर्ण की और इन्होने इंटरमीडिएट में प्रदेश की वरीयता सूची में भी अपना स्थान बनाया था। इसके बाद वैभव ने वर्ष 2017 में पंतनगर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रोनिक्स एंड कंम्यूनिकेशन में बी.टेक की डिग्री हासिल की और वर्तमान में वे एक निजी कंपनी में जॉब कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने इस परीक्षा में टॉप करके सफलता की एक नई मिसाल दी है।

माँ प्रवक्ता पद पर हैं कार्यरत

वैभव की माँ लीला कांडपाल जीजीआईसी लोहाघाट में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं तथा उनके पिता राजेंद्र प्रसाद कांडपाल कुमाऊं मंडल विकास निगम में प्रबंधक रह चुके हैं। वैभव ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और चाचा गिरजा कांडपाल को दिया। उनकी इस सफलता से परिवार के लोग बहुत खुश हैं। वर्तमान में वैभव सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे है और उन्होंने बताया कि यह सफलता उनके लिए अभी शुरुआत है आगे वे और नए मुकाम हांसिल करने की तैयारी में हैं।