हल्द्वानी: केरल में संपन्न हुई पासिंग आउट परेड में मुकुल के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। उन्होंने इस गौरवपूर्ण क्षण को अपनी आंखों से देखा। परिवार के सभी सदस्य मुकुल की काबिलियत और सफलता पर बेहद खुश हैं।
Mukul Chauhan Becomes Lieutenant in Indian Navy
उत्तराखंड के युवाओं में माँ भारती की सेवा करने का जुनून हमेशा से ही रहा है चाहे वो देश की कोई भी सेना हो। इसी क्रम में एक और प्रदेश का नौजवान भारतीय नौसेना में शामिल हो गया है। हल्द्वानी के मुकुल बीते दिन केरल में संपन्न हुई पासिंग आउट परेड में शामिल हुए जहाँ पर उनका परिवार भी साथ में था। परिजनों ने बेटे को भारतीय सेना में सब लेफ्टिनेंट बनने पर गर्व महसूस किया और उनकी इस बड़ी सफलता पर सभी लोग बेहद खुश हैं। उनके मित्रों, रिश्तेदारों और सभी क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हें बधाई और शुभकामनाओं के सन्देश प्राप्त हो रहे हैं।
कारोबारी हैं मुकुल के पिता
मुकुल चौहान के पिता प्रताप चौहान एक कारोबारी हैं और उनकी माता उमा चौहान एक कुशल ग्रहणी हैं। मुकुल की प्रारंभिक शिक्षा लिटिल फ्लावर स्कूल हल्द्वानी के लालडांठ से हुई फिर इसके बाद उनके इंटरमीडिएट तक की पढाई सैनिक स्कूल से हुई। यहीं से उन्होंने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर चार साल की कड़ी मेहनत करके वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने अपनी सफतलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। वे बचपन से ही एक होनहार छात्र रहे हैं जिसके बावजूद आज उन्होंने नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर पूरे राज्य का नाम रोशन कर दिया है।