उत्तराखंड देहरादूनMeritorious students passing high school will get scholarship

Uttarakhand: हाईस्कूल पास करने वाले इन छात्रों को मिलेंगे 1200 रुपये प्रतिमाह

बोर्ड परीक्षा अच्छे अंकों से पास करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृति देने जा रही है।

Scholarship for Students: Meritorious students passing high school will get scholarship
Image: Meritorious students passing high school will get scholarship (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 80 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 5838 मेधावी छात्रों को कक्षा 11 में हर महीने 1200 रुपये छात्रवृति दी जाएगी। सभी पात्र छात्रों को जल्द से जल्द छात्रवृत्ति का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

Government Will Give ₹1200 Per Month To Students Scoring Over 80%

उत्तराखडं बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद छात्रों के अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रदेश सरकार उन्हें मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 11 वीं से हर महीने 1200 रुपए देने जा रही है। बोर्ड की कक्षा 10वीं में जिन अभ्यर्थियों ने 80 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं ऐसे 5838 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह 1200 रुपये दिए जायेंगे। अपने अंकों की बदौलत इन छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की पात्रता को पूरा कर लिया है। इस योजना के तहत उन्हें उनकी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा, जिससे उनकी शिक्षा और आगे की पढ़ाई में मदद मिलेगी।

कक्षा 12वीं में भी इन शर्तों पर मिलेगी छात्रवृति

डीजी-शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को जल्द ही छात्रवृत्ति का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। सभी पात्र छात्रों को 11वीं में तो यह राशि मिलेगी ही लेकिन यदि छात्र इसे 12वीं कक्षा में भी जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें ग्यारहवीं कक्षा में 75 प्रतिशत हाजिरी रखनी होगी साथ ही गृह परीक्षा में उनके कम से कम 75 प्रतिशत अंक आने चाहिए। जिसके बाद बारहवीं में भी यह प्रोत्साहन राशि प्रत्येक महीने मिलती रहेगी।