चमोली: बीड़ी पर हुए विवाद में तीन श्रद्धालुओं ने होमगार्ड पर कृपाण से हमला करके उन्हें जख्मी कर दिया, जिससे होमगार्ड के दोनों हाथों और सिर-पैर में गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
Three Youths Attacked Home Guard With Saber in Govindghat
आजकल प्रदेश में यात्रा का पीक सीजन चल रहा है, इस कारण तीर्थयात्रियों की हर जगह भीड़ देखने को मिल रही है। साथ ही कुछ शरारती तत्व यात्रा में पहुंचकर यात्रा की महत्ता और उत्तराखंड की शांत वादियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर गोविंदघाट से आ रही है। जो कि हेमकुंड यात्रा का प्रवेश द्वार है यहाँ पर बीते दिन मामूली विवाद पर तीन श्रद्धालुओं ने एक होमगॉर्ड के साथ मारपीट करके उसे लहूलुहान कर दिया।
धूम्रपान पर शुरू हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक 27 मई को हेमकुंड साहिब में ड्यूटी दे रहे होमगार्ड भगत सिंह गुरूद्वारे से 100 मी. की दूरी पर शौच करने गए हुए थे। इसी बीच तीन श्रद्धालु आते हैं और उनपर आरोप लगाते हैं कि वे गुरूद्वारे के पास धूम्रपान कर रहे थे। जिस कारण होमगॉर्ड और श्रद्धालुओं के बीच कहासुनी हुई और इन्होने कृपाण से हमला कर दिया। जिससे होमगॉर्ड के हाथ और सिर-पैर पर गंभीर चोट आई है, उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुकेश्वर भेजा गया। आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय यशमीत, 28 वर्षीय गुरजीत सिंह (निवासी रमेश नगर, वेस्ट दिल्ली), और 25 वर्षीय अमरदीप सिंह (निवासी हजूर साहेब, नांदेड, महाराष्ट्र) के रूप में हुई है। तीनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।